वॉलीबॉल चयन शिविर 25 को

बांका. जिला वॉलीबॉल संघ की एक बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. बैठक में टीम चयन एवं प्रतियोगिता में भाग लेने पर विशेष बातचीत हुई. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार आगामी 25 नवंबर को सीनियर वॉलीबॉल टीम का चयन किया जायेगा. शिविर में जिले भर के महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल खिलाड़ी शिरकत करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 10:02 PM

बांका. जिला वॉलीबॉल संघ की एक बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. बैठक में टीम चयन एवं प्रतियोगिता में भाग लेने पर विशेष बातचीत हुई. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार आगामी 25 नवंबर को सीनियर वॉलीबॉल टीम का चयन किया जायेगा. शिविर में जिले भर के महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल खिलाड़ी शिरकत करेंगे. साथ ही यह भी कहा गया कि शिविर में शिरकत करने वाले खिलाडि़यों की उम्र की बाध्यता नहीं है. बैठक की अध्यक्षता सचिव शिव नारायण झा ने की, उन्होंने कहा कि बालिका उच्च विद्यालय में दोनों वर्गों की टीम का चयन किया जायेगा. यहां चयनित टीम आगामी 8-10 दिसंबर को पटना में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेगी. बैठक में दिवाकर झा शास्त्री, रामकिशोर सिंह, विष्णु चक्रवर्ती, खेल संयोजक प्रदीप कुमार, जय शंकर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. कराटे संघ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता प्रतिनिधि, बांकाजिला कराटे संघ की प्रस्तावित बैठक शुक्रवार को डीपीओ मो अहसन के कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में कराटे संघ के प्रतिनिधि पूर्व छात्र सूर्यदेव सिंह व संघ के अध्यक्ष नीलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे. बैठक में श्री अहसन ने आदेश देते हुए कहा कि पूर्व के बहाल प्रशिक्षकों को नोटिस देकर अविलंब हटा दिया जायेगा. साथ ही डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सुशीला शर्मा को आदेश दिया कि जिला कराटे संघ के प्रशिक्षकों को अविलंब बहाल किया जाये. कराटे संघ के अध्यक्ष नीलेश कुमार ने बताया कि तत्कालीन डीइओ ज्योति कुमार साथ भी यहीं वार्ता हुई थी. लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण कराटे संघ ने चरणबद्ध आंदोलन चलाया.

Next Article

Exit mobile version