डीआरडीए कर्मी होंगे अब लैपटॉप से लैस
फोटो: 22 बांका 26: प्रबंध पर्षद की बैठक में जिप अध्यक्ष सहित अन्य. प्रतिनिधि, बांकाजिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कर्मी अब होंगे लैपटॉप से लैस. उक्त फैसला शनिवार को प्रबंध पर्षद की बैठक के दौरान लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने की. मौके पर पर्षद के सचिव डीडीसी प्रदीप कुमार सहित […]
फोटो: 22 बांका 26: प्रबंध पर्षद की बैठक में जिप अध्यक्ष सहित अन्य. प्रतिनिधि, बांकाजिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कर्मी अब होंगे लैपटॉप से लैस. उक्त फैसला शनिवार को प्रबंध पर्षद की बैठक के दौरान लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने की. मौके पर पर्षद के सचिव डीडीसी प्रदीप कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लेते हुए डीआरडीए में ऊपरी तल पर सभागार बनाने पर भी सहमति बनी. साथ ही गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि भी की गयी. पर्षद के सचिव श्री कुमार ने बैठक में डीआरडीए के वार्षिक लेखा बजट पारित करते हुए अद्यतन व्यय की भी संपुष्टि की. साथ ही वित्तीय वर्ष 2013-14 के अंकेक्षण कार्य के लिए सरकार से प्राधिकृत अंकेक्षण का अनुमोदन भी किया गया. बैठक में बांका-भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित थे. जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि डीआरडीए कार्यालय के अगल-बगल में नाला निर्माण, जिप कार्यालय के आगे पोर्टिको निर्माण, साथ ही स्त्री-पुरुष शौचालय निर्माण पर सहमति बनी. बैठक की खास बात यह रही कि डीआरडीए में अनुबंध पर नियुक्त कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी पर भी सहमति बनी. जिप अध्यक्ष ने कहा कि अब प्रबंध पर्षद की बैठक तीन माह में एक बार आयोजित की जायेगी. इस मौके पर प्रमुख बांका अंजु बाला संत, प्रमुख बौंसी कल्पना भारती, पर्यटन मंत्री के प्रतिनिधि मो सज्जाद अंसारी, एलडीएम प्रकाश पांडे, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, पशुपालन पदाधिकारी राम नारायण राम, शाखा प्रबंधक एसबीआइ, यूको बैंक व अध्यक्ष ग्रामीण बैंक, भूमि विकास बैंक सहित डीआरडीए के प्रधान सहायक अर्जुन कुमार दत्ता, कर्मी मनीष कुमार सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे.