पत्रकार को मातृशोक, शोक संवेदना व्यक्त

फोटो है : फोटो संख्या 22 बीएएन 61 श्रद्धांजलि अर्पित करते परिजनकटोरिया. देवघर के पत्रकार धर्मेंद्र कुमार सिंह की मां अनमोला देवी (75 वर्ष) का निधन शुक्रवार की रात्रि हो गयी. वह चांदन प्रखंड के धनुवसार पंचायत के पूर्व सरपंच स्व इंद्रमौलेश्वर सिंह की धर्मपत्नी थीं. ज्ञात हो कि गत 30 जून को ही लंबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 11:02 PM

फोटो है : फोटो संख्या 22 बीएएन 61 श्रद्धांजलि अर्पित करते परिजनकटोरिया. देवघर के पत्रकार धर्मेंद्र कुमार सिंह की मां अनमोला देवी (75 वर्ष) का निधन शुक्रवार की रात्रि हो गयी. वह चांदन प्रखंड के धनुवसार पंचायत के पूर्व सरपंच स्व इंद्रमौलेश्वर सिंह की धर्मपत्नी थीं. ज्ञात हो कि गत 30 जून को ही लंबी बीमारी के बाद इंद्रमौलेश्वर सिंह का निधन हो गया था. इधर अनमोला देवी के निधन की खबर से उनके परिजनों में मातम छायी हुई है. शनिवार को धनुवसार पंचायत के गोड्डा (टोनापाथर) गांव पहुंच कर पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि देने व अंतिम दर्शन करने हेतु शुभचिंतकों व रिश्तेदारों की भारी भीड़ लगी रही. शोक संतप्त पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, मुकेश सिंह, प्रदीप सिंह के अलावा ठाकुर डीएन सिंह, नित्यानंद सिंह, पत्रकार अरविंद सिंह, अशोक कुमार सिंह उर्फ बबलू आदि को लोगों ने सांत्वना दी. शनिवार की देर रात्रि सुलतानगंज घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र सुधीर कुमार सिंह ने दी. कटोरिया व चांदन के पत्रकारों ने भी अनमोला देवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. शोक व्यक्त करने वालों में पत्रकार जेपी चौधरी, कविंद्र कुमार सिंह, विजय आनंद, दीपक चौधरी, कामेश्वर यादव, शैलेंद्र मिश्र, धर्मेंद्र रतन, अमोद दूबे, अमरेंद्र पांडेय आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version