बांस लदे ट्रक से 1952 लीटर शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

बांस लदे ट्रक से 1952 लीटर शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:25 PM

बांका /रजौन. रजौन पुलिस ने मंगलवार को बांस लोडेड एक मिनी ट्रक से 1952 लीटर विदेशी शराब पकड़ने में सफलता पायी है. पुलिस ने शराब एवं वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को रजौन पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की एक बड़ी खेप भागलपुर-हंसडीहा मार्ग होकर कहीं अन्यत्र ले जाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस सजग हुई और भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के तेरहमाइल के समीप नाकेबंदी कर वाहन की तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान बांस लदे एक वाहन को देखकर पुलिस ने उसे रोककर उसकी जब तलाशी ली तो बांस के नीचे शराब का कार्टून पाया गया. पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर ने शराब कार्टून के उपर बांस रख दिया था ताकि पुलिस की नजर नहीं पड़ सकी. पुलिस ने ट्रक चालक साजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांड के कुल 1952 लीटर विदेशी शराब जब्त कर लिया गया है. छापामारी अभियान में रजौन थाना के थानाध्यक्ष के आलावा एएसआई राम कुमार रमन सहित पुलिस बल मौजूद थी. पुलिस गिरफ्त में आने वाला वाहन चालक साजन कुमार पिता बिसौनी यादव जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के शिव सोना गांव का रहने वाला है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version