बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

अमरपुर . थाना क्षेत्र ज्यैष्ठ गौर नाथ से पुलिस ने बिना कागजात के दो बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना में लगा दिया. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि बालू घाट पर गोली चलने की सूचना पर बालू घाट पर गये थे. वापस लौटने के दौरान दो बालू लदी ट्रक्टर को रोक कर कागजात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:03 PM

अमरपुर . थाना क्षेत्र ज्यैष्ठ गौर नाथ से पुलिस ने बिना कागजात के दो बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना में लगा दिया. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि बालू घाट पर गोली चलने की सूचना पर बालू घाट पर गये थे. वापस लौटने के दौरान दो बालू लदी ट्रक्टर को रोक कर कागजात की मांग की गयी. कागजात नहीं प्रस्तुत करने पर दोनों गाडि़यों को जब्त कर इसकी सूचना खनन विभाग व परिवहन विभाग को दे दी गयी है. ओवरलोड दो ट्रक जब्त अमरपुर . जिला परिवहन पदाधिकारी ने सोमवार को दो ओवरलोड बालू ट्रक को जब्त कर थाना में लगा दिया. जानकारी के अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहन चेकिंग के दौरान दो ट्रक पर ओवर लोड बालू लदी होने के चलते जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि जिला पदाधिकारी का सख्त निर्देश है कि ओवर लोड वाहनों पर अविलंब कार्रवाई करंे, क्योंकि ओवर लोड वाहनों के चलते ही सड़क मार्ग व पुल, पुलिया क्षतिग्रस्त हो रहा है. इस पर हर हाल में नकेल कसने की जरूरत है. जिसको लेकर सभी अधिकारी इस दिशा में सकारात्मक काम करने लगे हुए हैं. खलिहान में लगी आग, फसल राख अमरपुर . अंचल क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत के वभनगामा गांव में एक खलिहान में आग लग जाने से वहां रखी धान की फसल जलकर नष्ट हो गयी. जानकारी के अनुसार फतेहपुर गांव के चुन्नु राय अपने धान की फसल को कटवा कर वभनगामा गांव के एक खलिहान पर रख रहे थे. लेकिन सोमवार आग लग जाने से सारे धान के साथ-साथ पुआल भी जल कर नष्ट हो गया. इस आग लगी की घटना में लगभग पचास हजार से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version