जेल जाने वाले समन्वयक व प्रेरक का होगा वेतन बंद : जिप अध्यक्ष

फोटो: 24 बांका 3: बैठक करती जिप अध्यक्ष व उपस्थित शिक्षा समिति के सदस्य प्रतिनिधि, बांकालोक शिक्षा समिति की बैठक सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेशम में आयोजित की. इस मौके पर कई निर्णय लिये गये. बैठक में साक्षर भारत मिशन के प्रेरक व समन्वयक के रिक्त पदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:03 PM

फोटो: 24 बांका 3: बैठक करती जिप अध्यक्ष व उपस्थित शिक्षा समिति के सदस्य प्रतिनिधि, बांकालोक शिक्षा समिति की बैठक सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेशम में आयोजित की. इस मौके पर कई निर्णय लिये गये. बैठक में साक्षर भारत मिशन के प्रेरक व समन्वयक के रिक्त पदों को 15 दिसंबर तक हर हाल में भर लेने को कहा गया. साथ ही जिप अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्य में जो भी प्रेरक व समन्वयक कोताही बरते उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. साथ ही यह भी कहा गया कि लोक शिक्षा समिति के सचिव हर माह निरीक्षण का रिपोर्ट जिप अध्यक्ष को उपलब्ध कराये. बैठक में मध्य विद्यालय लौगांय के प्रधानाध्यापक द्वारा अनावर्त्ती व्यय की राशि लेने से इनकार करने पर कड़ी आपत्ति की गयी. जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी कहा कि कोई प्रेरक यह समन्वयक किसी आपराधिक मामले में जेल गये है, तो उसका मानदेय उस अवधि का अवरुद्ध रहेगा. बैठक को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि साक्षरता से देश व समाज का सर्वागिण विकास हो सकता है. इसलिए सबों को मिल कर कार्य करने की जरूरत है. साथ ही कहा कि सभी को मिल जुल कर बांका को साक्षर बनाना है. इस मौके प र शिक्षा समिति के अध्यक्ष उमेश वर्मा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राम कुमार पोद्दार, डीपीओ साक्षरता सुशीला शर्मा, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक विजय कुमार दास, कार्यक्रम समन्वयक प्रभाकर यादव, साक्षरता कर्मी जमील अहमद, सांख्यिकी पर्यवेक्षक पलकधारी साव सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version