बालू घाट गोलीवारी के दोनों पक्षों का हुआ समझौता
बांका . पिछले दिनों में दो दो बार बर्चस्व को लेकर हुई गोली वारी मामले का समझौता सोमवार को स्थानीय टाउन थाना में हुआ. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एस एन सिंह ने बताया कि पिछले दिनों दिनों ककना व मंजियारा गांव के बीच बर्चस्व की लड़ाई को लेकर पिछले दिनों लगातार आपसी विवाद हो […]
बांका . पिछले दिनों में दो दो बार बर्चस्व को लेकर हुई गोली वारी मामले का समझौता सोमवार को स्थानीय टाउन थाना में हुआ. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एस एन सिंह ने बताया कि पिछले दिनों दिनों ककना व मंजियारा गांव के बीच बर्चस्व की लड़ाई को लेकर पिछले दिनों लगातार आपसी विवाद हो रहा था. लगातार हो रहे आपसी विवाद से माहौल बिगड़ रहा था. पुलिस मामले पर लगातार नजर बनाये हुए थी. सोमवार को दोनों पक्षों के द्वारा आपसी सुलह की बात बतायी गयी. जिसके बाद दोनों पक्ष थाने में पहुंच कर आपस में समझौता कर मामले को खत्म किये.