फसल काटने को लेकर विवाद
बाराहाट . थाना क्षेत्र के मंदार ककरिया गांव मे पूर्व से विवादित जमीन पर फसल उगाने की पाबंदी के बावजूद एक पक्ष से हीरा झा व दूसरे पक्ष से किशन देव मंडल द्वारा प्रशासन को धता दिखाते हुए दोनों ही पक्ष अपने-अपने समर्थकों के साथ पहले तो विवादित जमीन पर बुआई की. उसके बाद प्रशासन […]
बाराहाट . थाना क्षेत्र के मंदार ककरिया गांव मे पूर्व से विवादित जमीन पर फसल उगाने की पाबंदी के बावजूद एक पक्ष से हीरा झा व दूसरे पक्ष से किशन देव मंडल द्वारा प्रशासन को धता दिखाते हुए दोनों ही पक्ष अपने-अपने समर्थकों के साथ पहले तो विवादित जमीन पर बुआई की. उसके बाद प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाने के बावजूद सोमवार को दोनों ही पक्ष अपने-अपने समर्थकों के साथ विवादित जमीन पर फसल काटने की तैयारी कर रहे थे. जैसे ही इस बात की सूचना अंचलाधिकारी दिलीप झा को हुई. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाराहाट थानाध्यक्ष के साथ ककरिया जा पहुंचे व स्थिति को अपने नियंत्रण में किया. साथ ही दोनों पक्षों को हिदायत दी की बिना किसी अनुमति के दोनों ही पक्षों के कोई व्यक्ति फसल को नहीं काट सकते हैं.