महारूद्र यज्ञ के लिये हुआ ध्वजारोहण
धोरैया . प्रखंड के चंदाडीह पंचायत के श्रीराम हाट बड़ेरी पंठिया में सोमवार को श्री श्री 108 महारूद्र यज्ञ के संचालन के लिये ध्वजारोहण किया गया. बेली गांव के संजय बाबा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वजारोहण किया गया. यज्ञ समिति के आयोजक सह पूर्व मुखिया डा. कुंजबिहारी ने बताया कि यज्ञ का शुभारंभ अप्रैल […]
धोरैया . प्रखंड के चंदाडीह पंचायत के श्रीराम हाट बड़ेरी पंठिया में सोमवार को श्री श्री 108 महारूद्र यज्ञ के संचालन के लिये ध्वजारोहण किया गया. बेली गांव के संजय बाबा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वजारोहण किया गया. यज्ञ समिति के आयोजक सह पूर्व मुखिया डा. कुंजबिहारी ने बताया कि यज्ञ का शुभारंभ अप्रैल 15 में किया जायेगा. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण व समिति सदस्य उपस्थित थे. नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों की बैठक े26 कोधोरैया . प्रखंड के तेतरिया गांव में आगामी 26 नवंबर को प्रखंड के सभी पैक्सों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों की एक बैठक आहूत की जायेगी. बैठक में दि सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह भी शिरकत करेंगे. जानकारी देते हुये व्यापार मंडल के अध्यक्ष मो. इकबाल एवं समाजसेवी संतोष गुप्ता ने बताया कि बैठक में पैक्स संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श किया जायेगा.