साइंस इंसपायर कैंप में प्राप्त हुआ अनमोल ज्ञान
फोटो है : फोटो संख्या 25 बीएएन 62 से 66 पांच छात्रों की तसवीरकटोरिया. कटोरिया बीएड कॉलेज परिसर में साइंस इंसपायर कैंप के समापन समारोह के दौरान मंच पर कई प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी शेयर किये. इस क्रम में टीएनबी कॉलेज भागलपुर के छात्र अनुराग कुमार ने कहा कि जो महत्वपूर्ण बातें आज तक […]
फोटो है : फोटो संख्या 25 बीएएन 62 से 66 पांच छात्रों की तसवीरकटोरिया. कटोरिया बीएड कॉलेज परिसर में साइंस इंसपायर कैंप के समापन समारोह के दौरान मंच पर कई प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी शेयर किये. इस क्रम में टीएनबी कॉलेज भागलपुर के छात्र अनुराग कुमार ने कहा कि जो महत्वपूर्ण बातें आज तक किताबों से नहीं सीख सका, वो यहां सीखने को मिला. यहां अनमोल ज्ञान प्राप्त हुआ. पहले गणित को डर से बनाता था, अब इसे बनाने में मजा आयेगा. जयकृष्ण यादव ने कहा कि इस कैंप से विज्ञान के प्रति अभिरुचि व जागरूकता बढ़ी. सुशांत कुमार ने कहा कि कैंप में बीता पांच दिन जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन साबित हुआ. यहां बहुत कुछ नया सीखने को मिला. मृत्युंजय कुमार ने कहा कि खेल-खेल में साइंस सीखने का गुर प्राप्त हुआ. आर्यन ने कहा कि जीवन क्या है, आगे क्या करना चाहिए. कैंप में शामिल होने से हौसला तो बढ़ा ही. अब मेरे सपनों को भी पंख लग गये. ज्ञात हो कि साइंस इंसपायर कैंप में वैज्ञानिक डॉ शुभांकर घोष, डॉ अनिल कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार झा, डॉ गुरपीत सिंह, डॉ दिनेश यादव, डॉ अशोक कुमार नंदा, प्रो मृणाल कुमार घोष, डॉ वाइपी व्योगी आदि ने अलग-अलग महत्वपूर्ण विषय पर व्याख्यान दिये.