प्रशासन ने कुरमा हाट के दिन लागू कराया नो-इंट्री

प्रभात इंपैक्टलोगों ने कहा पहले होती पहल तो नहीं होती दुर्घटनाप्रतिनिधि, धोरैयासन्हौला-धोरैया मुख्य मार्ग पर कुरमा बाजार में मंगलवार व शनिवार को लगने वाले हाट के मद्देनजर अब प्रशासन द्वारा नो-इंट्री लागू कर दिया गया है. प्रत्येक सप्ताह के दोनों दिन सड़क पर लगने वाले हाट को लेकर अब दिन के तीन से छह बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 11:02 PM

प्रभात इंपैक्टलोगों ने कहा पहले होती पहल तो नहीं होती दुर्घटनाप्रतिनिधि, धोरैयासन्हौला-धोरैया मुख्य मार्ग पर कुरमा बाजार में मंगलवार व शनिवार को लगने वाले हाट के मद्देनजर अब प्रशासन द्वारा नो-इंट्री लागू कर दिया गया है. प्रत्येक सप्ताह के दोनों दिन सड़क पर लगने वाले हाट को लेकर अब दिन के तीन से छह बजे तक इस पथ होकर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. गौरतलब हो कि गत मंगलवार को हाट के दिन हाइवा ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी थी. इस आलोक में गत बुधवार के अंक में प्रभात खबर में हाट के दिन रहता नो-इंट्री तो नहीं होती दुर्घटना नामक शीर्षक से एक खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गयी थी. इस पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने हाट के दिन नो-इंट्री लागू कर दिया है. नो-इंट्री चालू होने से जिप सदस्या बीबी हाजरा खातून, अब्दुल जब्बार अंसारी, पूर्व जिप रफीक आलम, कुरमा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष परवेज आलम, समाजसेवी शहादत हुसैन, मो इकराम आदि ने प्रभात खबर की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की है. हाट आने वाले लोगों ने भी अखबार के साथ-साथ प्रशासन को भी साधुवाद दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर यह पहल पहले की जाती तो शायद दुर्घटनाओं पर रोक लग सकती थी. इधर, मंगलवार को नो-इंट्री रहने से बड़े वाहन कुरमा के बाहर ही सड़क मार्ग पर खड़े रहे, जिससे नो-इंट्री खत्म होने के बाद शाम को कुछ देर के लिए इस मार्ग पर जाम का नजारा रहा. थाना के अनि उमाप्रकाश सिंह अपने दल-बल के साथ पुलिस की निगरानी में वाहनों को पास कराया.

Next Article

Exit mobile version