profilePicture

अलग-अलग जगहों से 20 लीटर देसी महुआ शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

अलग-अलग जगहों से 20 लीटर देसी महुआ शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 12:17 AM
an image

फुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर पुलिस ने रविवार की सुबह गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर विभिन्न जगहों पर किये गये छापेमारी के क्रम में 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है. साथ ही एक कारोबारी को मौके पर ही धर दबोच लिया. छापेमारी के क्रम में शराब बनाने वाले उपकरण व भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया है. थानाध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में चलाये गये छापेमारी अभियान में दरोगा सतीश कुमार, मनीष कुमार सिंह, महिला दरोगा ज्योति रानी, अपर थानाध्यक्ष राजीव रंजन दलबल के साथ शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि इटवा गांव में छापेमारी के क्रम में सुनील मुर्मू के घर से चौकी के नीचे प्लास्टिक के डब्बे में रखा 5 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. मौके पर शराब कारोबारी सुनील मुर्मू को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वही दूधघटिया गांव के दक्षिण जंगल में शराब तैयार करने को लेकर फुला महुआ एवं शराब बनाने वाले उपकरण झाड़ी में छुपा के रखा गया था. मौके पर पुलिस ने फुला महुआ को नष्ट करते हुये शराब बनाने वाली भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. साथ ही झाड़ी में रखा प्लास्टिक के जार में 15 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त किया गया. पुलिस के आने की भनक लगते ही मौके पर से शराब कारोबारी भागने में सफल रहा. मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वही इटवा गांव के गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरुद्ध मद निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध यह छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version