विदाई समारोह में शिक्षक भी हुए सम्मानित
अमरपुर . क्षेत्र के मध्य विद्यालय लौगांय में शिक्षक का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के शिक्षक रामेश्वर शर्मा के विदाई समारोह के दौरान वरीय शिक्षक संजय कुमार ने कहा कि शिक्षा से ही अपने व विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के बाद ही हमारी व हम सभी शिक्षकों […]
अमरपुर . क्षेत्र के मध्य विद्यालय लौगांय में शिक्षक का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के शिक्षक रामेश्वर शर्मा के विदाई समारोह के दौरान वरीय शिक्षक संजय कुमार ने कहा कि शिक्षा से ही अपने व विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के बाद ही हमारी व हम सभी शिक्षकों का कर्त्तव्य पूरा हो सकता है. जो आज रामेश्वर बाबू ने अपने कार्य अनुभव से कर दिखाया है. इसलिए सभी शिक्षकों को इनके मार्ग दर्शन के अनुसार चलने की जरूरत है, तभी हमलोग एक शिक्षित क्षेत्र की कल्पना कर सकते हंै. उन्होंने विदाई समारोह के दौरान कहा कि आज एक अच्छे अभिभावक के साथ – साथ अनुभवी शिक्षक का अपने बीच से सेवा वंचित हो जाना काफी दु:ख दायी है. साथ ही इस मौके पर घनश्याम यादव, अवध किशोर सिंह, मुरलीधर सिंह, संजय कुमार, मुकेश शर्मा को बुकें व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. रामेश्वर शर्मा को अंग वस्त्र के अलावे धार्मिक पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचरित्र सिंह ने किया. संचालन अशोक चौधरी ने किया. इस कार्यक्रम स्थापना अहसन, के साथ सोनी श्रीवास्ताव व मुकेश कुमार ने भी अपना विचार रख कर शिक्षकों के बीच संदेश दिया.