प्रखंड मुख्यालय में राजू पहलवान ने किया शो

फोटो है : फोटो संख्या 26 बीएएन 64 दांत से साइकिल उठाते पहलवानकटोरिया . मधुबनी जिला के पंडौल प्रखंड निवासी प्रसिद्ध पहलवान राजू भारती ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में शो करके खूब तालियां बटोरी. इस दौरान यहां सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. पहलवान राजू ने पहले अपने व्यायाम के करतबों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 10:02 PM

फोटो है : फोटो संख्या 26 बीएएन 64 दांत से साइकिल उठाते पहलवानकटोरिया . मधुबनी जिला के पंडौल प्रखंड निवासी प्रसिद्ध पहलवान राजू भारती ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में शो करके खूब तालियां बटोरी. इस दौरान यहां सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. पहलवान राजू ने पहले अपने व्यायाम के करतबों का बखूबी प्रदर्शन किया. इसके बाद दांत से साइकिल को उठाने व गड्ढे में सिर को गाड़ कर सांस रोकने का भी करतब दिखा कर दर्शकों को हैरत में डाल दिया. कार्यक्रम के दौरान पहलवान लोगों को व्यायाम से होने वाले फायदों के बारे में बताया. उसने बताया कि प्रतिदिन व्यायाम करने से आंख की रोशनी बढ़ती है. दिल का रोग नहीं होता है और दिमाग व शरीर भी तंदरूस्त रहता है. राजू पहलवान ने बताया कि उन्होंने बिहार सहित झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में भी शो कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version