profilePicture

महिला को धक्के देकर घर से निकाला

-पति के अवैध संबंध का विरोध करना पड़ा महंगा- पति, सास, ससुर समेत छह के खिलाफ प्राथमिकीकटोरिया . सूइया ओपी क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत बाराकोला गांव में एक विवाहिता उर्मिला देवी (22 वर्ष) को ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करते हुए मारपीट की व घर से धक्के मार कर निकाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 10:02 PM

-पति के अवैध संबंध का विरोध करना पड़ा महंगा- पति, सास, ससुर समेत छह के खिलाफ प्राथमिकीकटोरिया . सूइया ओपी क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत बाराकोला गांव में एक विवाहिता उर्मिला देवी (22 वर्ष) को ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करते हुए मारपीट की व घर से धक्के मार कर निकाल दिया. इस घटना के संबंध में पीडि़ता उर्मिला देवी ने अपने पति दशरथ यादव, ससुर केवल यादव, सास कलवतिया देवी, गोतनी ममता देवी, भैंसूर दिनेश यादव व देवर गुड्डु यादव के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार झगराहा गांव के उर्मिला देवी की शादी चार वर्ष पूर्व बाराकोला गांव के दशरथ यादव के साथ हुई थी. पीडि़ता ने कटोरिया पुलिस को दिये फर्द बयान में बताया है कि उसके द्वारा पति व गोतनी के बीच अवैध संबंध का बराबर विरोध किया जाता था. इसी कारण उसके साथ बराबर मारपीट की जाती थी. इधर ससुराल वालों द्वारा दहेज में बाइक की भी मांग भी की जाती थी. गत मंगलवार की शाम को उसे मारपीट कर बेहोश कर दिया गया. घटना की जानकारी के बाद भाई फूलेश्वर यादव व ग्रामीण बाराकोला गांव पहुंचे और उसका इलाज कराया. इसके बाद ससुराल वालों ने उसके पास से लगभग तीस भर चांदी का जेवर छीन कर धक्का मार कर घर से निकाल दिया. पीडि़ता ने पुलिस से दहेज लोभी ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version