घनश्याम के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष
कटोरिया . अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ कटोरिया के शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष पद पर चुने जाने पर हर्ष […]
कटोरिया . अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ कटोरिया के शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष पद पर चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया. साथ ही शिक्षकों ने अपेक्षा भी जतायी कि वे अब शिक्षकों की समस्याओं को राज्य एवं सरकार के बीच रखेंगे. ताकि शिक्षकों की समस्याओं का निदान हो सके. इस मौके पर अंचल सचिव पुरेंद्र सहाय, अनंतकांत चौधरी, रमेश प्रसाद साह, शैलेंद्र कुमार सिंह, अनोद कुमार ठाकुर, मो तनवीर, शंभुनाथ झा, आनंद आदि उपस्थित थे.