सूची सौंपने के बाद प्रारंभ होगा धान अधिप्राप्ति कार्य

– पैक्स अध्यक्षों को जारी किये गये दिशा-निर्देशप्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड के तेतरिया गांव में पैक्स अध्यक्षों की आहूत बैठक में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा सरकार के दिशा-निर्देशों से अध्यक्षों को अवगत कराया गया. सहाक ारिता विभाग पटना के निर्देश के आलोक में अध्यक्षों को बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2014-15 के अतंर्गत धान अधिप्राप्ति करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 11:02 PM

– पैक्स अध्यक्षों को जारी किये गये दिशा-निर्देशप्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड के तेतरिया गांव में पैक्स अध्यक्षों की आहूत बैठक में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा सरकार के दिशा-निर्देशों से अध्यक्षों को अवगत कराया गया. सहाक ारिता विभाग पटना के निर्देश के आलोक में अध्यक्षों को बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2014-15 के अतंर्गत धान अधिप्राप्ति करने वाले कृषकों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 1360 रुपैये प्रति क्विंटल के दर से भुगतान किया जायेगा. कृषकों को राशि का भूगतान आरटीजीएस/ नेफ्ट भुगतान पद्धति के माध्यम से किये जाने की बात बीसीओ द्वारा अध्यक्षों को बतायी गयी. इसके लिए सभी पैक्स अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वर्ष 2014-15 में धान अधिप्राप्ति करने वाले कृषकों से उनका नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक का नाम व खाता संख्या, आइएफएससी कोड, एमएस एक्सल फार्मेट में संधारित कर विभागीय कार्रवाई के लिए अतिशीघ्र बीसीओ को देना सुनिश्चित करेंगे. बीसीओ सुनील मंडल ने बताया कि कृषकों की विवरणी सूचि मुहैया होने के उपरांत इसकी सूचि विभाग को भेजी जायेगी. विभाग से आदेश आने के बाद धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. बीसीओ ने किसानों से अपने खाता संख्या, जमीन का क्षेत्रफल व अनुमानित उपज की मात्रा समिति के अध्यक्ष के पास जमा कर धान अधिप्राप्ति में सहयोग किये जाने का अनुरोध किया है. बीसीओ ने बताया कि प्रखंड के पैर पैक्स में चुनाव संपन्न नहीं होने के कारण धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्य विभागीय आदेश आने के बाद ही शुरू की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version