कार से 202 बोतल अवैध विदेशी शराब व 216 केन बियर बरामद
चांदन थाना अंतर्गत दर्दमारा बॉर्डर पर स्थित करुआपथर चेकपोस्ट पर बुधवार की शाम मद्य निषेध की टीम को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली.
चांदन. चांदन थाना अंतर्गत दर्दमारा बॉर्डर पर स्थित करुआपथर चेकपोस्ट पर बुधवार की शाम मद्य निषेध की टीम को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली. झारखंड की ओर से आ रही एक कार से 202 बोतल अवैध विदेशी शराब व 216 केन बियर बरामद हुआ है. मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. चेकपोस्ट प्रभारी अरविंद कुमार गृह रक्षक बल के संजीव कुमार यादव एवं अजीत कुमार सिंह के साथ नियमित वाहन जांच अभियान चला रहे थे. इस दौरान देवघर की तरफ से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान कार की बॉडी में छुपाकर रखी गयी अवैध शराब व केन बियर की बड़ी खेप बरामद की गयी. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान मुंगेर जिला के असरगंज थाना क्षेत्र के मकवा निवासी अमित कुमार पिता पीयूष कुमार के रूप में हुई है. चेकपोस्ट प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है