profilePicture

जन धन योजना का शिविर शाहपुर में आज

अमरपुर . प्रधानमंत्री जन धन योजना का शिविर शुक्रवार को शाहपुर में लगाया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी बीसीए चंदन कुमार वैद्य ने देते हुए कहा कि बल्लीकित्ता पंचायत के पंचायत भवन शाहपुर में इस योजना का शिविर लगाकर आम लोगों का खाता खोला जायेगा. शिविर में यूको बैंक इंगलिशमोड़ के शाखा प्रबंधक भी शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 10:02 PM

अमरपुर . प्रधानमंत्री जन धन योजना का शिविर शुक्रवार को शाहपुर में लगाया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी बीसीए चंदन कुमार वैद्य ने देते हुए कहा कि बल्लीकित्ता पंचायत के पंचायत भवन शाहपुर में इस योजना का शिविर लगाकर आम लोगों का खाता खोला जायेगा. शिविर में यूको बैंक इंगलिशमोड़ के शाखा प्रबंधक भी शामिल रहेंगे. आगे बताया कि जिन लोगों ने अब तक इस योजना का लाभ नहीं ले सके हैं, वैसे लोग इस शिविर में आकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. जांच परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्र, फॉर्म नहीं भर सकेंगे अमरपुर . दसवीं वर्ग की जांच परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को बोर्ड की परीक्षा में नहीं हो सकेंगे शामिल. कन्या उच्च विद्यालय अमरपुर के प्रधानाध्यापक श्याम रजक ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 16 दिसंबर से दसम् वर्ग का जांच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रा को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के फॉर्म भरने का अनुमति नहीं दिया जायेगा. ऐसे में हर हाल में सभी छात्रों को इस परीक्षा में शामिल होना होगा.

Next Article

Exit mobile version