जयपुर : ओपी क्षेत्र में शुक्रवार को एसडीपीओ पीयूषकांत ने दिग्गीबांध में आदिवासी से मारपीट एवं खेरखुट्टी गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट का मामला जांच किया . साथ ही ओपी थाना में पहुंच कर कुर्की जब्ती, रंगदारी, हत्या, चोरी, मारपीट का मामला, सामूहिक दुष्कर्म, तेलियाडीह व कई लंबित कांडों का निरीक्षण किये.
ओपी में ओपी अध्यक्ष अर्जुन सिंह, पुलिस निरीक्षक बी के कुमार, सअनि आर एन सिंह, योगेंद्र भगत व पुलिस कर्मी मौजूद थे. वाहन चेकिंग जयपुर . ओपी क्षेत्र में शुक्रवार को चौवालिस मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान लाइसेंस, कागजात एवं डिक्की खोलकर चेक किया गया. इस मौके पर सअनि योगेंद्र भगत एवं सेफ जवान मौजूद थे.