भागवत कथा का के लिए निकली कलश यात्रा
फोटो: 28 बांका 9: कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुष बांका . शहर के अलीगंज मोहल्ले में श्रीमद भागवत प्रचार संघ द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को दर्जनों महिला व युवतियों ने शहर के चांदन नदी तट से जल भर कर पूरे शहर में भ्रमण किया. भागवत कथा का आयोजन […]
फोटो: 28 बांका 9: कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुष बांका . शहर के अलीगंज मोहल्ले में श्रीमद भागवत प्रचार संघ द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को दर्जनों महिला व युवतियों ने शहर के चांदन नदी तट से जल भर कर पूरे शहर में भ्रमण किया. भागवत कथा का आयोजन पुरानी ठाकुरबाड़ी प्रांगण अलीगंज में किया गया है. जिसमें वृद्धावन से पधारे यदुकुल आचार्य पंडित रामअवतार जी द्वारा भागवत कथा सुनाया जायेगा. इस मौके पर समाज सेवी रवि सिंह ने बताया कि इस मौके पर सात दिनों तक भक्ति की धारा बहेगी. जिसमें शहर व आसपास के लोग कथा का श्रवण करने आयेंगे. भागवत कथा सुबह और शाम किये जायेंगे. यह आयोजन शुक्रवार से 6 दिसंबर तक किया जायेगा. जिसमें सैकड़ों लोगों के पहुंचने की आशा है. प्रवेश पत्र वितरण शुरू बांका . प्रखंड के सर्वोदय नगर कॉलेज सर्वोदय नगर के बीए एवं बीकॉम पार्ट वन के छात्रों का प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा है. रविवार सहित प्रतिदिन प्रवेश पत्र छात्र प्राप्त कर सकते है. साथ ही छात्रों का परीक्षा केंद्र डीएन सिंह कॉलेज भूसिया केंद्रित किया गया है. इस आशय की जानकारी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा अजय कुमार ने दी.