दुष्कर्मी शिक्षक को दो वर्ष की सजा

बांका : बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में एक शिक्षक को दो वर्ष नौ महीने का सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार सिंह की कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के फागा गांव के शिक्षक राजेश चौधरी ने एक छात्रा के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 11:02 PM

बांका : बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में एक शिक्षक को दो वर्ष नौ महीने का सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार सिंह की कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के फागा गांव के शिक्षक राजेश चौधरी ने एक छात्रा के साथ उस वक्त दुष्कर्म किया था, जब वह कटोरिया प्रखंड राजबाड़ा गांव के समीप के आवासीय संत जेवियर स्कूल में पद स्थापित था. आरोपी को दो वर्ष नौ माह की सजा बांका .

हत्या के एक मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय एएन दूबे ने अभियुक्त को दो वर्ष नौ महीने की सजा सुनायी है. कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार धोरैया थाना क्षेत्र के कचराती गांव के सुबोध गोस्वामी ने गांव के ही सीया शरण गोस्वामी को गोली मार दी थी. हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी है.

Next Article

Exit mobile version