सदस्यों और अस्पताल प्रबंधक के बीच नोक-झोंक

बाराहाट. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में समिति के सदस्यों एवं अस्पताल प्रबंधन के बीच जेनेरेटर के बिल पर नोक-झोंक होती रही. सदस्यों का आरोप था की अस्पताल प्रबंधन बगैर किसी पूर्व सूचना के पहले न तो मानक के अनुरूप सामानों की खरीदारी नहीं करता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 10:02 PM

बाराहाट. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में समिति के सदस्यों एवं अस्पताल प्रबंधन के बीच जेनेरेटर के बिल पर नोक-झोंक होती रही. सदस्यों का आरोप था की अस्पताल प्रबंधन बगैर किसी पूर्व सूचना के पहले न तो मानक के अनुरूप सामानों की खरीदारी नहीं करता है और जब उसके रखरखाव में खराब आती है तो फर्जी बिल के सहारे पैसे की निकासी कर लेता है.

समिति के सदस्य अविनाश सिंह, हीरा मंडल ने पूर्व में खरीद किये गये पंप एवं मोटर की गुणवत्ता पर सवाल उठाये. जबकि बैठक में सदस्य इस बात से नाराज थे की जब हाल के दिनों मे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति काफी अच्छी तो उसके बाद भी जेनेरेटर के लिए हजारों रुपये का बिल दिखाया गया है, जबकि इसके लिए समिति के सदस्यों से कभी राय मशवरा नहीं किया गया. बैठक के क्रम में भी पूर्व से सब कुछ तय कर लिया जाता है.

सिर्फ सदस्यों को बारी-बारी से बुला कर हस्ताक्षर करा लिया जाता है. गुस्साए समिति के सदस्य अविनाश सिंह की बातों पर विश्वास करें तो आने वाले दिनों में अगर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ पीके झा का यही बरताव रहा तो कई सदस्य अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि बैठक के दौरान चार नये सदस्यों को जोड़ा गया जिसमें खडि़हारा के जमीरुद्दीन अंसारी, नरेश साह, शत्रुघ्न साह एवं परशुराम पंडित शामिल हैं. मौके पर डॉ पीके झा, डॉ सीडी प्रसाद, महिला सदस्य किरण देवी, उषा देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version