चांदन : चांदन बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से एक शातिर युवक ने शिक्षक से एटीएम बदल कर उनके खाता से 92 हजार 700 रुपये उड़ा लिये. इस घटना के संबंध में प्रोन्नत मध्य विद्यालय गोडि़यारी के सहायक शिक्षक शुकदेव मंडल ने चांदन थाना में एक लिखित आवेदन दिया है.
आवेदन प्राप्त होने के साथ ही चांदन पुलिस हरकत में आ गयी है. घटना के संबंध में पीडि़त शिक्षक ने बताया कि गत 21 नवंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे उसने चांदन स्थित एसबीआइ के एटीएम से रुपये निकालने पहुंचा. पहली बार कार्ड डालने पर मशीन एक्टिव नहीं हुआ. इसके बाद पीछे खड़े एक युवक ने मदद की.
दुबारा एटीएम कार्ड डाल कर दो हजार रुपये निकासी की. इसी क्रम में उक्त युवक ने एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर ली. लेकिन वे इस बात से अनजान रहे. गत 25 नवंबर को जब उन्होंने देवघर के तिवारी चौक स्थित एटीएम में कार्ड डाली, तो स्क्रीन पर नाम संजय सिंह आया. इसके बाद उसके होश उड़ गये.
अगले दिन 26 नवंबर को बैंक पहुंच कर खाता अपटूडेट कराया तो पता चला कि 92700 रुपये की निकासी हो चुकी है. बैंक डिटेल के अनुसार गत 21 नवंबर को मो सिराजुद्दीन के एकाउंट में दो बार पंद्रह हजार रुपये करके ट्रांसफर किया गया है. उसी दिन देवघर के बैजनाथपुर स्थित एटीएम से पुन: बीस हजार व तेरह हजार की निकासी की गयी.
22 नवंबर को जमुई स्थित एटीएम से पंद्रह हजार एवं नवादा स्थित एटीएम से चौदह हजार सात सौ रुपये निकाली गयी. शनिवार को घटना की छानबीन करने चांदन थानाध्यक्ष आशीष कुमार एसबीआइ शाखा भी पहुंचे. फिलवक्त जहां एक ओर यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर पीडि़त शिक्षक सदमे में हैं.