फ्लोराइड युक्त पानी से लोग हो रहे बीमार

फोटो::::::::::कल से लगा लेंगे- मिनी जलापूर्त्ती योजना का पालन नहीं कर रहा है विभाग-जमीन उपलब्ध कर दी गयी है, शीघ्र होगा निदान : सीओप्रतिनिधि, अमरपुर क्षेत्र में फ्लोराइड प्रभावित गांवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने एक योजना बनायी है, जिसका नाम मिनी जलापूर्ति योजना. इसके तहत सरकार उस गांवों में पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 10:02 PM

फोटो::::::::::कल से लगा लेंगे- मिनी जलापूर्त्ती योजना का पालन नहीं कर रहा है विभाग-जमीन उपलब्ध कर दी गयी है, शीघ्र होगा निदान : सीओप्रतिनिधि, अमरपुर क्षेत्र में फ्लोराइड प्रभावित गांवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने एक योजना बनायी है, जिसका नाम मिनी जलापूर्ति योजना. इसके तहत सरकार उस गांवों में पानी को फिल्टर कर स्वच्छ पानी टंकी व पाइप लाइन द्वारा पहुंचायेगी. अमरपुर प्रखंड के कई गांवों में गंदा पानी पीने के कारण लोग कई प्रकार के रोगों से ग्रसित हो रहे हैं. ग्रामीण अकसर बीमार रहते हैं. आंख, मुंह, हड्डी व पैर की बीमारी के कारण ग्रामीण परेशान हैं. इसके बाद सरकार ने उक्त गांवों में मिनी जलापूर्ति योजना के तहत पानी मुहैया कराने का आदेश दिया. इसकी व्यवस्था करने के लिए विभाग ने कमर कस ली है. बताते चलें कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता के पत्रांक 1446 व दिनांक 13 – 11- 2013 में कहा गया है कि मिनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत 1500 से लेकर 2000 वर्ग फीट की सरकारी जमीन की आवश्यकता होती है. इसको लेकर विभाग ने जमीन उपलब्ध कराने के लिए सीओ को पत्र प्रेषित कर दिया गया है. जिला परिषद के सदस्य उमेश प्रसाद वर्मा उर्फ पप्पु वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि क्षेत्र के चौरबैय, मेड़यानाथ, माहदेवपुर, धर्मराय, अठमाहा, गोरगामा में फ्लोराइड युक्त पानी के बदले स्वच्छ पेयजल का संचालन किया जाना है, जो अभी तक आरंभ नहीं हुआ है. इस संबंध में सीओ राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी जगहों पर भूमि उपलब्ध करा दी गयी है. यदि किसी जगह पर ऐसी कोई आपत्ति नजर आयेगी, तो उसका निदान कर काम करवाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version