गौरव पहुंचा घर, परिजनों में छायी खुशहाली
फोटो: 1 बांका 7: गौरव की फाइल फोटोबांका . बाल संरक्षण विभाग ने एक मां को उसके लाल से मिला दिया. ककवारा निवासी स्व: नवल किशोर शर्मा का ग्यारह वर्षीय पुत्र गौरव दो माह पहले घर से भटक कर कोलकाता चला गया था. जिसे बाल संरक्षण विभाग की मदद से कोलकाता से लगाया गया और […]
फोटो: 1 बांका 7: गौरव की फाइल फोटोबांका . बाल संरक्षण विभाग ने एक मां को उसके लाल से मिला दिया. ककवारा निवासी स्व: नवल किशोर शर्मा का ग्यारह वर्षीय पुत्र गौरव दो माह पहले घर से भटक कर कोलकाता चला गया था. जिसे बाल संरक्षण विभाग की मदद से कोलकाता से लगाया गया और उसके मां को सुपुर्द कर दिया गया. बाल संरक्षण पदाधिकारी बबलू कुमार पाल ने बताया कि गौरव दो माह पहले भटक कर चला गया था. जो अपने मां के पास सुरक्षित पहुंच गया है. गौरव को सुपुर्द करते समय मुखिया व ग्रामीण भी मौजदू थे. साथ ही बाल संरक्षण समिति के सदस्य विवेकानंद सिंह व केशव मंडल भी उपस्थित थे.