डीडीसी ने प्रखंडों का किया औचक निरीक्षण

कटोरिया/चांदन . उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने मंगलवार को कटोरिया व चांदन प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. कटोरिया कार्यालय में डीडीसी ने इंदिरा आवास के अलावा अन्य योजनाओं की पंजी का निरीक्षण किया. साथ ही योजनाओं के कार्यान्वयन व आरटीपीएस काउंटर से लोगों को मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

कटोरिया/चांदन . उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने मंगलवार को कटोरिया व चांदन प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. कटोरिया कार्यालय में डीडीसी ने इंदिरा आवास के अलावा अन्य योजनाओं की पंजी का निरीक्षण किया. साथ ही योजनाओं के कार्यान्वयन व आरटीपीएस काउंटर से लोगों को मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया. इस मौके पर बीडीओ रामपुकार यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. इधर, चांदन प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने तेरहवीं वित्त आयोग, बीआरजीएफ, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, इंदिरा आवास योजना, पंचायत समिति की योजनाओं, ग्राम पंचायत की योजनाओं आदि का गहनतापूर्वक जांच किया. इस क्रम में उन्होंने कहा कि जिन अभिकर्ता द्वारा योजनाओं को पूर्ण नहीं किया गया है, वे उसे शीघ्र पूरा कर उपयोगिता प्रमाण-पत्र जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें. अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी, कार्य में शिथिलता बरतने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. इस मौके पर बीडीओ श्याम कुमार के अलावा अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version