ऑटो के धक्का से अधेड़ की मौत
-चालक ऑटो लेकर हुआ फरारप्रतिनिधि, बांकाथाना क्षेत्र के पोखरिया चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार देर शाम चौक से वापस लौट रहे 45 वर्षीय गौड़ा निवासी नंदू दास को किसी ऑटो वाले धक्का मार कर फरार हो गया. इससे उक्त व्यक्ति का घटनास्थल पर ही […]
-चालक ऑटो लेकर हुआ फरारप्रतिनिधि, बांकाथाना क्षेत्र के पोखरिया चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार देर शाम चौक से वापस लौट रहे 45 वर्षीय गौड़ा निवासी नंदू दास को किसी ऑटो वाले धक्का मार कर फरार हो गया. इससे उक्त व्यक्ति का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसआइ अरुण कुमार व जैनूल हक अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजन को जानकारी दी. सूचना मिलते परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर शव की पहचान की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन को शव सैप दिया गया. परिजन ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात ऑटो चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि दिये गये आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ऑटो की पहचान की जा रही है.