मतदाता सूची के शुद्धिकरण को लेकर 8989 फार्म जमा
बांका : प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में मंगलवार को सभी बीएलओ की बैठक हुई. इसमें मतदाता सूची से जुड़ी मामले को लेकर सभी बीएलओ द्वारा कुल 8989 फार्म जमा किया गया. इसमें मतदाता सूची में दोबारा फोटो व गलत नाम सहित अन्य मामले से जुड़ा हुआ था. इस मौके पर एसडीओ शिव कुमार पंडित […]
बांका : प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में मंगलवार को सभी बीएलओ की बैठक हुई. इसमें मतदाता सूची से जुड़ी मामले को लेकर सभी बीएलओ द्वारा कुल 8989 फार्म जमा किया गया. इसमें मतदाता सूची में दोबारा फोटो व गलत नाम सहित अन्य मामले से जुड़ा हुआ था. इस मौके पर एसडीओ शिव कुमार पंडित ने उपस्थित सभी बीएलओ से फार्म को जमा लेते हुए सूची की जांच की.
जिसके बाद देर शाम तक सभी बीएलओ ने उपस्थित रह कर एक सूची तैयार की. इसमें गलत मतदाता की पहचान की गयी. इसे निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सूचना देकर बुलाया जायेगा. इसके बाद उक्त मतदाता का पहचान होने के बाद ही मतदाता सूची में नाम शामिल किया जायेगा. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, अवर निर्वाची पदाधिकारी मो गजाली सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे.