मध्याह्न भोजन में निकला कीड़ा, छात्रों ने किया हंगामा

फांटो: 3 बांका 13 एवं 14 : वार्ड पार्षद के साथ खाली प्लेट दिखाते बच्चेप्रतिनिधि, अमरपुर बुधवार को नगर पंचायत के उर्दू प्राथमिक विद्यालय बनहारा में मध्याह्न भोजन में क्रीड़ा निकलने से छात्रों ने काफ ी हंगामा किया. अमरपुर में आये दिन विद्यालयों में ऐसा मामला रोज मर्रा की बात बन गयी है. इसके बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 9:02 PM

फांटो: 3 बांका 13 एवं 14 : वार्ड पार्षद के साथ खाली प्लेट दिखाते बच्चेप्रतिनिधि, अमरपुर बुधवार को नगर पंचायत के उर्दू प्राथमिक विद्यालय बनहारा में मध्याह्न भोजन में क्रीड़ा निकलने से छात्रों ने काफ ी हंगामा किया. अमरपुर में आये दिन विद्यालयों में ऐसा मामला रोज मर्रा की बात बन गयी है. इसके बावजूद जिला के अधिकारी इस और ध्यान देने की बजाय अपने जुगाड़ में लगे रहते हैं. वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार उर्फ पप्पु ने बताया कि पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा जो नगर पंचायत में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, वह काफी घटिया है. यही कारण है कि आज इस विद्यालय में छात्रों के द्वारा भोजन करने के दौरान क्रीड़ा निकलने के बाद बच्चे ने इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक मो मोकर्रम से की. प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी. मामले की जानकारी मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जमशेद अंसारी विद्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना चलाने वाले एनजीओ से आज तक उनकी मुलाकात नहीं हो सकी है. एमडीएम से उनलोगों को कोई मतलब नहीं है. एमडीएम वाले सीधे जिले के अधिकारियों से बातें करते हैं. बांका के एमडीएम साधनसेवी समीर कुमार व अमरपुर के एमडीएम आरपी प्रेमशंकर सिन्हा ने भी स्कूल पहुंच कर भोजन की जांच की. उनलोगों ने भी स्वीकार किया कि भोजन में क्रीड़ा निकला है. इधर ग्रामीणों ने कहा कि यह घटना पहली नहीं है प्राय: ही ऐसी घटना होती रहती है. गांव के लोगों ने कहा कि गुरुवार से वे लोग मध्याह्न भोजन योजना का बहिष्कार करेंगे. जबकि दोनों आरपी ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट जिले के अधिकारियों को देंगे एवं वहां से ही कार्रवाई संभव है.

Next Article

Exit mobile version