गंदगी में गुम हुआ स्वच्छ शहर का सपना

-अव्यवस्था . प्रशासन की उदासीनता के कारण पूरे शहर में फैंली गंदगी-लोगों का जीना हुआ दूभर, बीमारी फैलने की आशंका फोटो : 3 बांका 15 : अलीगंज से विजय नगर रोड, 3 बांका 16 : डोकानियां मार्केट के सामने गली की तस्वीर, 3 बांका 17 : जोरिया पुल के समीप की खबरप्रतिनिधि, बांकापूरे शहर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 10:02 PM

-अव्यवस्था . प्रशासन की उदासीनता के कारण पूरे शहर में फैंली गंदगी-लोगों का जीना हुआ दूभर, बीमारी फैलने की आशंका फोटो : 3 बांका 15 : अलीगंज से विजय नगर रोड, 3 बांका 16 : डोकानियां मार्केट के सामने गली की तस्वीर, 3 बांका 17 : जोरिया पुल के समीप की खबरप्रतिनिधि, बांकापूरे शहर में गंदगी फैली है और नगर पंचायत प्रशासन मौन है. स्वच्छता अभियान के तहत यहां के अधिकारी कुछ एक सड़कों पर झाड़ू लगा कर फोटो छपवाने की औपचारिकता भले ही पूरी कर ली हो. लेकिन, पूरे शहर में सफाई नाम की कोई चीज नहीं है. पूरे शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. शास्त्री चौक, शिवाजी चौक, गांधी चौक, विजय नगर चौक, आजाद चौक, पुलिस लाइन रोड सहित कई स्थान हैं, जहां सड़कों पर गंदगी फैली है. डोकानियां मार्केट के समीप सिनेमा हॉल जाने वाले रास्ते, अलीगंज से विजय नगर चौक जाने वाले रास्ते, जोरिया पुल के समीप गंदगी फैली है. लोगों का कहना है कि नगर प्रशासन सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं देता है. दुकानदार व घर के लोग अपने घरों की गंदगी को सड़कों पर फेंक देते हैं, लेकिन नगर पंचायत द्वारा लगातार सफाई कार्य नहीं किया जाता है. लोगों का कहना है कि गंदगी के कारण जीना दूभर हो रहा है. जगह-जगह गंदगी की बदबू से सांस लेने में दिक्कत हो रही है. यही नहीं अब तो बीमारी फैलने की भी आशंका बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version