खुशबू को श्रद्धांजलि दे पंसस की बैठक स्थगित

फोटो है : फोटो संख्या 3 बीएएन 63 व 64 शोकसभा में उपस्थित अधिकारी व सदस्यकटोरिया . प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख अनिल मरांडी ने किया. इस बैठक में ही शोकसभा आयोजित कर उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 10:02 PM

फोटो है : फोटो संख्या 3 बीएएन 63 व 64 शोकसभा में उपस्थित अधिकारी व सदस्यकटोरिया . प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख अनिल मरांडी ने किया. इस बैठक में ही शोकसभा आयोजित कर उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने ग्राम पंचायत कटोरिया की दिवंगत पंचायत समिति सदस्या खुशबू गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस क्रम में दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी. ज्ञात हो कि एक हादसे में जलने से जख्मी हुई खुशबू गुप्ता की मौत गत 29 जुलाई 2014 को हो गयी थी. शोकसभा के बाद सर्वसम्मति से बैठक की सभी कार्यवाही को अगले बैठक तक के लिए स्थगित कर दी गयी. इस मौके पर उपप्रमुख कुदरत अंसारी, बीडीओ रामपुकार यादव, पीओ संजीव कुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा पंकज कुमार, बीइओ अशोक कुमार, विद्युत विभाग के जेई ऋषिकेश गुप्ता, सांख्यिकी सुपरवाइजर मधु, जीपीएस नवीन कुमार जमुआर, एमओ मनोज कुमार, प्रधान लिपिक उमेश प्रसाद साह, मुखिया रामाकांत यादव, नरेश ठाकुर, योगेंद्र मंडल, हरेंद्र शर्मा, नरेश जायसवाल, पिंकी कुमारी, रमा देवी, गीता हांसदा, पंचायत समिति सदस्य बासुदेव पंडित, उमेश यादव, मकसूद अंसारी, अरुण शर्मा, अनिता देवी आदि उपस्थित थे. 4 दिसंबर गुरुवार को पुन: पंसस की बैठक बुलायी गयी है. जिसमें विभिन्न योजनाओं व प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा होगी.

Next Article

Exit mobile version