दिनदहाड़े बाइक व नकदी लूटी
कटोरिया/जयपुर : जयपुर ओपी क्षेत्र के खैरखुट्टी व बाबुपुर बॉर्डर के बीच में ही दिनदहाड़े बाइक व नकदी लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के संबंध में पीडि़त किसान तेवाजी यादव ग्राम खैरखुट्टी ने बताया कि वह गत 1 दिसंबर को देवघर से धान बेच कर अपनी हीरो होंडा मोटरसाइकिल से […]
कटोरिया/जयपुर : जयपुर ओपी क्षेत्र के खैरखुट्टी व बाबुपुर बॉर्डर के बीच में ही दिनदहाड़े बाइक व नकदी लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के संबंध में पीडि़त किसान तेवाजी यादव ग्राम खैरखुट्टी ने बताया कि वह गत 1 दिसंबर को देवघर से धान बेच कर अपनी हीरो होंडा मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. बिहार-झारखंड की सीमा पर बाबुपुर (मोहनपुर थाना) गांव के विजय राउत, रंजन राउत व छोटू राउत ने मिल कर उसकी बाइक रोकी. मारपीट करते हुए मोटरसाइकिल और पॉकेट से दस हजार नकदी छीन लिया. घटना के संबंध में जयपुर ओपीध्यक्ष अर्जुन सिंह को लिखित आवेदन दिया गया. छानबीन के बाद ओपीध्यक्ष ने पाया कि यह मामला मोहनपुर थाना क्षेत्र का है, तो उन्होंने उक्त आवेदन को मोहनपुर पुलिस के पास भेज दिया. मोहनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त लूट कांड में तीनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.