अंबेदकर जयंती पर पटना जायेगें टोला सेवक
बाराहाट . प्रखंड के टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवी अंबेदकर जयंती के उपलक्ष्य पर पटना जायेंगे. आशय की जानकारी देते हुए टोला सेवक के प्रखंड अध्यक्ष अमर कांत रजक ने बताया की बाबा भीम राव अंबेदकर की 58 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर प्रखंड के सभी टोला सेवक कर्मी एवं शिक्षा स्वयं सेवी संघ के […]
बाराहाट . प्रखंड के टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवी अंबेदकर जयंती के उपलक्ष्य पर पटना जायेंगे. आशय की जानकारी देते हुए टोला सेवक के प्रखंड अध्यक्ष अमर कांत रजक ने बताया की बाबा भीम राव अंबेदकर की 58 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर प्रखंड के सभी टोला सेवक कर्मी एवं शिक्षा स्वयं सेवी संघ के कर्मी आगामी छह अक्तूबर को पटना पहुंच कर बाबा अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.