पैसेंजर गाड़ी के किराये में नहीं हो रहा परिवर्तन

फुल्लीडुमर . भारत सरकार द्वारा लगातार डीजल व पेट्रोल के दामों में गिरावट की गयी है. लेकिन पैसेंजर वाहनों में कोई परिवर्तन नहीं की गयी है. ग्रामीण लंबोदर मंडल, गिरिजानंद मरांडी, रामचंदर मंडल, मानिक साह, रूदो मंडल, मो जाकिर, अनिल झा सहित अन्य लोगों ने बताया कि जब-जब डीजल व पेट्रोल के दाम में वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 11:02 PM

फुल्लीडुमर . भारत सरकार द्वारा लगातार डीजल व पेट्रोल के दामों में गिरावट की गयी है. लेकिन पैसेंजर वाहनों में कोई परिवर्तन नहीं की गयी है. ग्रामीण लंबोदर मंडल, गिरिजानंद मरांडी, रामचंदर मंडल, मानिक साह, रूदो मंडल, मो जाकिर, अनिल झा सहित अन्य लोगों ने बताया कि जब-जब डीजल व पेट्रोल के दाम में वृद्धि हुई तो पैसेंजर गाड़ी का किराया बढ़ाया गया. लेकिन जब गिरावट आयी तो किराये में कोई परिवर्तन नहीं की जा रही है, जो यह चिंता का विषय बना हुआ है. पैसेंजरों ने बताया कि विभागीय पदाधिकारी को इस बात की जानकारी रहते हुए भी अनदेखी कर रहे हैं. किसी भी बस स्टैंड पर भाड़ा तालिका नहीं लगाया गया है. पैसेंजर बस स्टैंड पर रंगदारों से तबाह है. धड़ल्ले से हो रही धूम्रपान फुल्लीडुमर . राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा बराबर सूचित किया जा रहा है कि किसी भी चौंक चौराहे पर खुले आम सिगरेट पीना, गुटखा खाना, तंबाकू खाना, शराब पीना वर्जित है, लेकिन हर चौक चौराहे पर इसकी अनदेखी की जा रही है. सेवा निवृत प्रधानाध्यापक सियाराम सिंह, सेवा निवृत चिकित्सक डा सियाराम राय, डा. सिलधर चौधरी, शिक्षक कुलदीप नारायण मंडल, सचिदानंद उपाध्याय, चिकित्सा प्रभारी डा विरेंद्र यादव ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश का धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

Next Article

Exit mobile version