मुख्यमंत्री से मिलने टोला सेवकों की टीम पटना रवाना

फोटो है : फोटो संख्या 5 बीएएन 60 बीआरसी से रवाना होते टोला सेवककटोरिया . भारतरत्न बाबा भीमराव आंबेडकर के 58 वें पुण्यतिथि के मौके पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए शुक्रवार को महादलित टोला सेवक संघ व तालमी मरकज सेवक संघ के सदस्य भारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 9:02 PM

फोटो है : फोटो संख्या 5 बीएएन 60 बीआरसी से रवाना होते टोला सेवककटोरिया . भारतरत्न बाबा भीमराव आंबेडकर के 58 वें पुण्यतिथि के मौके पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए शुक्रवार को महादलित टोला सेवक संघ व तालमी मरकज सेवक संघ के सदस्य भारी संख्या में पटना के लिए रवाना हुए़ प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में सदस्यों का दल कटोरिया बीआरसी से एक साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए़ संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि गांधी मैदान में 6 दिसंबर को बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के पुण्यतिथि के कार्यक्रम के दौरान वे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समक्ष अपनी समस्या व मांगों को रखेंगे़ उनकी मांगों में मुख्य रूप से स्थायीकरण एवं वेतन वृद्घि शामिल हैं़ उन्हें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि उनकी सभी मांगें अवश्य पूरी होंगी़ पटना रवाना होने वाले सदस्यों में संतोष दास, मनोज दास, लीलो दास, मो आफताब आलम, सुरेश मोहली, विकास कुमार दास, संदीप कुमार मोहली, मुकेश हरिजन, झकसू मोहली, घोल्टन कुमार दास, सरपंच चौधरी, संजीव चौधरी, संजीव चौधरी, विनेश चौधरी, समीना खातून, शोभा कुमारी, नवाब आलम, पुष्पा देवी आदि शामिल हैं़

Next Article

Exit mobile version