अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई

-अधिकारियों ने लिया स्कू लों का जायजा, बाराहाट . प्रखंड मुख्यालय से शुक्रवार निकली अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया. टीम में शामिल प्रखंड प्रमुख राजेश यादव, बीडीओ इरफान अकबर व बीइओ संजीव कुमार ने प्रखंड के मध्य विद्यालय खड़हरा, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बाबूडीह, प्राथमिक विद्यालय श्रीपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 10:02 PM

-अधिकारियों ने लिया स्कू लों का जायजा, बाराहाट . प्रखंड मुख्यालय से शुक्रवार निकली अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया. टीम में शामिल प्रखंड प्रमुख राजेश यादव, बीडीओ इरफान अकबर व बीइओ संजीव कुमार ने प्रखंड के मध्य विद्यालय खड़हरा, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बाबूडीह, प्राथमिक विद्यालय श्रीपुर, मध्य विद्यालय बभनगामा पहुंच कर शिक्षण कार्य व पठन-पाठन से संबंधित शिक्षकों से पूछताछ की. इस दौरान मध्य विद्यालय खड़हरा में आठ शिक्षक विद्यालय में उपस्थित पाये गये, जबकि एक शिक्षक अवकाश पर थे. वहीं एनपीएस बाबू डीह विद्यालय में ताला बंद पाया गया. शिक्षक हरिशंकर पांडेय धूप सेक रहे थे. श्रीपुर विद्यालय में शिक्षक लाल बिहारी यादव गायब थे. पवन कुमार विद्यालय में मौजूद थे जबकि बच्चे नदारत थे. मध्य विद्यालय बभनगामा में सभी शिक्षक मौजूद थे लेकिन भोजन में मीनु का पालन नहीं किया गया था. जिस पर प्रख्ंाड प्रमुख राजेश यादव ने संबंधित शिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी. अपने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों की टीम ने बभनगामा आंगनबाड़ी केंद्र का भी रुख किया. यहां पर स्थिति संतोष जनक नहीं थी. स्कूल के संबंध में बीइओ संजीव कुमार राय का कहना था की सभी दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version