बौंसी के तीन केंद्रों पर 2150 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

बौंसी के तीन केंद्रों पर 2150 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:41 PM

फोटो 6 बौंसी 2. परीक्षा केंद्र के बाहर एडमिट कार्ड जांच करती पदाधिकारी

प्रतिनिधि, बौंसी

इंटरमीडिएट परीक्षा में गुरुवार को 2194 परीक्षार्थियों में से 2150 परीक्षार्थियों ने तीनों केंद्रों पर परीक्षा दी. 44 परीक्षार्थी किन्ही कारणों से अनुपस्थित रहे. जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में विज्ञान और कॉमर्स संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी और द्वितीय पाली में हिंदी की परीक्षा आयोजित की गयी थी. एलएनडी प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में 123 जबकि द्वितीय पाली में 414 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. सीएनडी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में 159 और द्वितीय पाली में 270 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. प्रखंड के चनवे उच्च विद्यालय मनियारपुर परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में 598 और द्वितीय पाली में 586 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

पंजवारा प्रतिनिधि के अनुसार

इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन क्षेत्र के गांधी उच्च विद्यालय सबलपुर में गुरुवार को आयोजित इस परीक्षा की पहली पाली में 195 छात्राओं ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी. एक छात्रा परीक्षा से अनुपस्थित रही. जबकि दूसरी पाली में 333 छात्राओं ने हिंदी विषय की परीक्षा दी. वहीं इसमें पांच छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित रही.

बाराहाट प्रतिनिधि के अनुसार

प्रखंड क्षेत्र के डॉक्टर हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय बाराहाट में प्रथम पाली मे 265 छात्रों में पांच छात्र, जबकि द्वितीय पाली की हिंदी विषय में 526 छात्रों में 9 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे. वहीं सूर्यनारायण सिंह उच्च विद्यालय बाराहाट में प्रथम पाली में 232 छात्रों में एक छात्र, जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा मे 534 छात्रों में 4 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे. वहीं मिर्जापुर हाई स्कूल में प्रथम पाली में 227 छात्रों में 2 छात्र, द्वितीय पाली की परीक्षा में 230 छात्रों में 6 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे. पथरा हाई स्कूल परीक्षा केंद पर प्रथम पाली में 582 छात्रों में 7 छात्र, जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा मैं 426 छात्रों में 6 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे. कुल मिलाकर प्रखंड के पांच परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version