अलग अलग दुर्घटना में तीन जख्मी
बौंसी : थानाक्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में छह वर्षीय बालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. शनिवार को बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास ऑटो की वजह से श्यामबाजार की ओर से आ रहे बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ा. हादसे में किसनपुर निवासी 17 […]
बौंसी : थानाक्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में छह वर्षीय बालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. शनिवार को बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास ऑटो की वजह से श्यामबाजार की ओर से आ रहे बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ा. हादसे में किसनपुर निवासी 17 वर्षीय प्रवीन कुमार और 15 वर्षीय कुबेर कुमार जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. बाद में ऑटो चालक और जख्मी के बीच समझौता हुआ. वहीं अचारज निवासी बिजली मिस्त्री विरेन्द्र कुमार बगवै का छह वर्षीय पुत्र अभिषेक आनंद खेलने के क्रम में छत से नीचे गिर पड़ा, जिसकी वजह से उसके सर में गहरी चोट लगी. बच्चे का इलाज जारी है.