बीडीओ ने किया जांच, नहीं मिली गड़बड़ी

बेलहर : अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने हथिया डाढ़ा पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकान का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टॉक पंजी, वितरण पंजी की जांच की, जहां किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पायी गयी. एसडीओ को गुप्त सूचना से यह खबर मिली थी कि एसएफसी गोदाम से खाद्यान्न जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 11:02 PM

बेलहर : अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने हथिया डाढ़ा पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकान का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टॉक पंजी, वितरण पंजी की जांच की, जहां किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पायी गयी.

एसडीओ को गुप्त सूचना से यह खबर मिली थी कि एसएफसी गोदाम से खाद्यान्न जो सुनील यादव के दुकान पर जा रहा है उसकी ट्रांसपोर्ट के द्वारा किसी अन्यत्र स्थानों पर उतारी जा रही है, लेकिन बीडीओ द्वारा जब दुकान की जांच की गयी तो वहां एसएफसी द्वारा भेजा माल उतर रहा था.

हालांकि देर शाम को एसडीओ शिव कुमार पंडित ने बेलहर पहुंच कर मामले की समीक्षा की. ग्राम विकास शिविर आयोजित बेलहर. प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के पंचायत भवन में शनिवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लक्ष्मीबाई, विधवा पेंशन के चार व वृद्धा अवस्था पेंशन के चार आवेदन आये. इस मौके पर पंचायत सचिव केडी यादव, मुखिया दीना देवी, पंसस मनोज सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक में हमारा गांव हमारी योजना की हुई समीक्षा बेलहर.

प्रखंड परिसर के मनरेगा भवन में शनिवार को हमारा गांव हमारी योजना के तहत समीक्षा बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सह पीओ चिरंजीवी पांडेय ने की. जिसमें इस योजना के तहत किये गये वार्ड सभा का समीक्षा तथा प्रपत्रों व पंजियों की जांच की गयी. जिस पर बीडीओ द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा सभी कर्मी को अधिक से अधिक लाभुकों को इस कार्यक्रम में जोड़ने का निर्देश दिया. इस मौके पर लेखापाल, रमन कुमार, सुधांशु दुबे, प्रशांत कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, सुमन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version