13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बांटी महादलित बच्चों के बीच पाठय सामग्री

बांका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विजय नगर महादलित बस्ती में बच्चों के बीच पुस्तक व पठन -पाठन सामग्री का वितरण किया.एबीवीपी के नगर मंत्री आदित्य सिंह ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है. इन्हीं बच्चों देश की रूप रेखा तैयार होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि […]

बांका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विजय नगर महादलित बस्ती में बच्चों के बीच पुस्तक व पठन -पाठन सामग्री का वितरण किया.एबीवीपी के नगर मंत्री आदित्य सिंह ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है.

इन्हीं बच्चों देश की रूप रेखा तैयार होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत को विकसित देश बनाना है तो इन बच्चों को शिक्षित करना होगा. इस मौके पर नगर सह मंत्री कुणाल साह, कोषाध्यक्ष आनंद दुबे, कॉलेज मंत्री आदित्य सिंह अभिनव, रूपेश सिंह, संदीप कुमार, अंकित आदि उपस्थित थे.

विद्यालय प्रधान की बैठक स्थगित बांका. जिले के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक स्थगित कर दी गयी है. उक्त जानकारी डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) ने दी. उन्होंने बताया कि विभागीय पदाधिकारी के जिले में नहीं होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी है. बैठक की अगली तारीख जल्द ही निर्धारित कर दी जायेगी.

आदिवासी समाज के दशा व दिशा पर परिचर्चा आज बांका. आदिवासी छात्र-छात्राओं का जिला सम्मेलन रविवार को होगा. यह सम्मेलन तिलकामांझी फाउंडेशन की ओर से कराया जा रहा है. फाउंडेशन के सचिव सुधीर मुंडू ने बताया कि इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज के दशा व दिशा पर परिचर्चा की जायेगी. इस मौके पर अनुसूचित जाति जन जाति आयोग के सदस्य सुखदेव टुडू आदि उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें