नवजात का सिर पांच किलो, डाक्टर ने जतायी प्रोजेरिया की आशंका
बांका जिला यक्ष्मा पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद के क्लिनिक में शनिवार को एक अजीबो-गरीब बच्ची ने जन्म लिया. बच्ची का सिर पांच किलो से ज्यादा वजन का है. बाराहाट के पलियार निवासी संतोष कुमार सिंह की पत्नी कामिनी देवी ने इस अजीब बच्ची को जन्म दिया. डॉ कुमार ने बताया कि महिला चिकित्सक एस मेहता के […]
बांका जिला यक्ष्मा पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद के क्लिनिक में शनिवार को एक अजीबो-गरीब बच्ची ने जन्म लिया. बच्ची का सिर पांच किलो से ज्यादा वजन का है. बाराहाट के पलियार निवासी संतोष कुमार सिंह की पत्नी कामिनी देवी ने इस अजीब बच्ची को जन्म दिया. डॉ कुमार ने बताया कि महिला चिकित्सक एस मेहता के निजी क्लिनिक में यह महिला प्रसव के लिए आयी थी. महिला चिकित्सक ने जब उनसे संपर्क किया, तो डॉ कुमार ने फौरन ही ऑपरेशन करने का प्लान तैयार किया. इसके बाद शनिवार को बच्ची ने जन्म लिया. डॉ कुमार ने बताया कि एक लाख बच्चों के जन्म के बाद एक मामला इस तरह का आता है. शायद बांका में पहली बार ऐसा मामला प्रकाश में आया है. उन्होंने आगे बताया कि इस तरह के मामले में फिफ्टी-फिफ्टी चांस रहता है. श्री कुमार ने बताया कि चिकित्सा जगत में इस तरह के लक्षण को प्रोजेरिया करते हैं. श्री कुमार ने बताया कि बच्ची के बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर किया जायेगा, हो सकता है वहां से दिल्ली भी भेजा जा सकता है.