किसान सलाहकार की बैठक

बांका . जिले के विभिन्न प्रखंडों के कृषि सलाहकारों की बैठक रविवार को तारा मंदिर परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष इम्तियाज आलम ने की. बैठक में सूबे के सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों की जानकारी सभी को दी. साथ ही 14 दिसंबर को पटना में आयोजित होने वाले एक दिवसीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 10:02 PM

बांका . जिले के विभिन्न प्रखंडों के कृषि सलाहकारों की बैठक रविवार को तारा मंदिर परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष इम्तियाज आलम ने की. बैठक में सूबे के सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों की जानकारी सभी को दी. साथ ही 14 दिसंबर को पटना में आयोजित होने वाले एक दिवसीय बैठक की जानकारी भी सभी को दी. जिलाध्यक्ष ने पटना जाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में जाने का आह्वान किया. इस मौके पर दर्जनों कृषि सलाहकार उपस्थित थे. मौके पर चंद्रिका प्रसाद, अखिलेश कुमार उपाध्याय, विमल कुमार सिंह, अमित कुमार, उमेश दास व अन्य उपस्थित थे.कार्यपालक सहायक की बैठक आजबांका . शहर के आरएमके मैदान पर नियोजित व अन्य कार्यपालक सहायक की बैठक हुई. जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यपालक सहायक की बहाली में जिला प्रशासन ने घोर अनदेखी की है. जिसको लेकर यह बैठक बुलायी गयी है, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version