फोटो : 7 बांका 10 : कोहरे से नहाया शहर -कोहरे का कहर . दोपहर तक कोहरे की चादर में लिपटा रहा शहर-बांका में बढ़ी ठंडी, पारा 14 के नीचे-दो घंटे के बाद कोहरा व ठंड ने फिर दिखाया रंग-नगर पंचायत ने अब तक नहीं किया कोई इंतजामप्रतिनिधि, बांकापिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड के बाद दोपहर बाद कुछ देर के लिए धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, सुबह से आसमान में घने कोहरा छाया हुआ था. दोपहर को धूप निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. महज दो घंटे के लिए निकली धूप के बाद पुन: ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना आरंभ कर दिया. शाम होते-होते पूरे शहर में कोहरा छा गया. पूरे जिले में इस वक्त ठंड ने अपना असर दिखाना आरंभ कर दिया है. शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं. गुरुवार सुबह से ठंड ने जो अपना कहर दिखाना आरंभ किया था, वह शुक्रवार की देर रात तक जारी था. शनिवार को दिन भर ठंड ने अपना असर दिखाया था. रविवार की दोपहर को लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. जिले का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेटीग्रेट रहा. वहीं देर शाम होते होते यह पारा 14 डिग्री के पास पहुंच गया. रविवार को दिन भर सड़कों पर लोगों की संख्या कम ही देखी गयी. शाम होते-होते सड़क पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा था. ठंड के कारण बच्चे व महिलाओं को काफी कठिनाई हो रही है. हालांकि नगर पंचायत ने की ओर से अब तक कोई व्यैकल्पिक इंतजाम नहीं किया गया है.
धूप निकलने से मिली थोड़ी राहत
फोटो : 7 बांका 10 : कोहरे से नहाया शहर -कोहरे का कहर . दोपहर तक कोहरे की चादर में लिपटा रहा शहर-बांका में बढ़ी ठंडी, पारा 14 के नीचे-दो घंटे के बाद कोहरा व ठंड ने फिर दिखाया रंग-नगर पंचायत ने अब तक नहीं किया कोई इंतजामप्रतिनिधि, बांकापिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement