कटोरिया/चांदन . चांदन प्रखंड क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर बार-बार टकराव की स्थिति बन रही है़ गत 12 नवंबर को सूइया ओपीक्षेत्र के बोंडा-सूइया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी, डंडा, फरसा व तलवार से मारपीट हुई़ इसमें एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए थे़ इसके बाद एक पक्ष की झोपडी में भी आग लगा दी गयी़ घटना से आक्रोशित लोगों ने सूइया चौक पर लगभग चार घंटे तक सडक जाम कर प्रदर्शन किया था़ इस घटना के संबंध में कटोरिया थाना में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ इधर चांदन प्रखंड के बिरनियां पंचायत के झिंगाझाल गांव में भी संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह के निर्माण में जमीन विवाद को लेकर गत 7 दिसंबर को पहले ग्रामीण व स्कूल परिवार के समर्थकों के बीच मारपीट व झड़प हुई़ इसके बाद वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों व ग्रामीणों में नोंक-झोंक भी हुई़ हालांकि बाद में पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर तत्काल मामला शांत कराया़ मालूम हो कि कटोरिया व चांदन प्रखंड के सभी थाना व ओपी में भूमि विवाद से ही संबंधित अधिक मामले दर्ज होते हैं़ इस क्षेत्र में मामूली भूमि विवाद को लेकर भी कई बार हिंसक झड़प व हत्या की घटनाएं भी घटित हो चुकी है़
जमीन विवाद में बार-बार हो रहा टकराव
कटोरिया/चांदन . चांदन प्रखंड क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर बार-बार टकराव की स्थिति बन रही है़ गत 12 नवंबर को सूइया ओपीक्षेत्र के बोंडा-सूइया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी, डंडा, फरसा व तलवार से मारपीट हुई़ इसमें एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए थे़ इसके बाद एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement