19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करझौंसा व बंगालगढ़ की टीम ने जीता मैच

फोटो है : फोटो संख्या 8 बीएएन 60 पुरस्कार देते प्रमुखकटोरिया . हाई स्कूल कटोरिया के मैदान पर सोमवार को आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत दो मैच खेले गये़ इसमें करझौंसा व बंगालगढ की टीम ने जीत दर्ज की. ज्ञात हो कि थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती के सौजन्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा […]

फोटो है : फोटो संख्या 8 बीएएन 60 पुरस्कार देते प्रमुखकटोरिया . हाई स्कूल कटोरिया के मैदान पर सोमवार को आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत दो मैच खेले गये़ इसमें करझौंसा व बंगालगढ की टीम ने जीत दर्ज की. ज्ञात हो कि थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती के सौजन्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है़ सोमवार को प्रखंड प्रमुख अनिल मरांडी, पूर्व फुटबॉलर कार्तिक बागची व विजय आनंद ने संयुक्त रूप से खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल में किक लगा कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया़ इसमें न्यू स्पोर्टिंग क्लब करझौंसा टीम का मुकाबला युवा संघ स्पोर्टिंग क्लब गोरूआकुरा से हुआ़ इसमें करझौंसा की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज किया़ मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिलीप मुर्मू को हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक खिरधर दास लारा दिया गया़ दूसरे मैच में ऐभन स्पोर्टिंग क्लब बंगालगढ टीम का मुकाबला एलेवन टाइगर न्यू स्पोर्टिंग क्लब बोडगैया के बीच हुआ़ जिसमें बंगालगढ की टीम ने बोडगैया टीम को दो गोल से हरा दिया़ मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार मदन मरांडी को प्रमुख अनिल मरांडी के हाथों दिया गया़ मैच में निर्णायक की भूमिका बासुदेव यादव, लाइंस मैन की भूमिका नागो मरांडी व भोला मरांडी ने निभायी़ कोमेंट्री विजय आनंद एवं सुधांशु शर्मा ने किया़ आयोजन को सफल बनाने में सौरभ सिंहा, हितेश सिंह, पांडव शर्मा, अरूण शर्मा, पंकज गुप्ता, बबलू कुमार आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें