बदल सकता है योजना स्थल

बांका : नगर पंचायत लगातार चोरी और सीना जोरी वाली कहानी कर रहा है. प्रभात खबर ने सोमवार के अंक में बनी सड़क का निकला टेंडर खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. इस पर नगर पंचायत अब झूठी दलील दे रहा है. नगर पंचायत के अनुसार बीआरजीएफ योजना साल दो साल में स्वीकृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 11:55 AM
बांका : नगर पंचायत लगातार चोरी और सीना जोरी वाली कहानी कर रहा है. प्रभात खबर ने सोमवार के अंक में बनी सड़क का निकला टेंडर खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. इस पर नगर पंचायत अब झूठी दलील दे रहा है. नगर पंचायत के अनुसार बीआरजीएफ योजना साल दो साल में स्वीकृत होकर पटना से आती है.
स्वीकृति आने के बाद उसमें डेढ़ सौ फीट सड़क निर्माण का आदेश था. इसको संवेदक द्वारा बनाया गया है, लेकिन जानकार के अनुसार जिस नाम से योजना स्वीकृत की गयी है और उस योजना में जो स्थल दिखाया गया है, काम उसी पर होगा.
अगर वह सड़क पूर्व से बनी हुई है या कहीं कहीं खराब है, तो टूटे स्थान को ठीक कर शेष बची राशि को लौटाना पड़ता है. अगर कोई संवेदक योजना स्थल में बदलाव या फिर राशि की निकासी करता है, तो वह अवैध कार्य होगा. मालूम हो कि नगर पंचायत द्वारा वार्ड नंबर 14 में सुनील झा के घर से सुबोध झा के घर तक बीआरजीएफ योजना के तहत सड़क का निर्माण कराना था. योजना नवंबर में निकली गयी थी, जिस कार्य को एक माह में पूरा करना है. इस योजना की आधी से भी कम सड़क का निर्माण अक्तूबर माह में हो गयी है.
कहते हैं जिलाधिकारी
इस संबंध में जिलाधिकारी साकेत कुमारने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है. अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version