सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो जख्मी

फोटो 9 बांका : 4 पुलिस के जीप पर सवार घायल, 5 घायल पुरण राय का तसवीर, 6 मृत गोविंद टुडू का तसवीर, 7 घायल दिनेश राय -एक बाइक से गेहूं का बीज लेने जा रहे थे युवकप्रतिनिधि, बांकाबेलहर बांका मुख्य मार्ग सौलीवरण मोड़ पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 9:02 PM

फोटो 9 बांका : 4 पुलिस के जीप पर सवार घायल, 5 घायल पुरण राय का तसवीर, 6 मृत गोविंद टुडू का तसवीर, 7 घायल दिनेश राय -एक बाइक से गेहूं का बीज लेने जा रहे थे युवकप्रतिनिधि, बांकाबेलहर बांका मुख्य मार्ग सौलीवरण मोड़ पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसे में दो लोग घायल भी हो गये. जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना क्षेत्र के जनकपुर निवासी दिनेश राय, पुरण राय, गोविंद टुडू अपनी मोटरसाइकिल से समुखिया मोड़ गेहूं का बीज लेने आ रहे थे. इसी दौरान सौलीवरण मोड़ के समीप मोटरसाइकिल असंतुलन हो जाने से तीनों युवक पेड़ से जा टकराये. इसमें तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआइ मणी कुमारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. तीनों युवकों को पुलिस ने अपनी जीप पर लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इसी बीच गोविंद टुडू की मौत रास्ते में हो गयी. दिनेश राय, पुरण राय को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि तीनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर समुखिया मोड़ आ रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दो घायल व्यक्ति का इलाज हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version