बीडीओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
कटोरिया . बीडीओ रामपुकार यादव ने मंगलवार को हडहार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पपरेवा का औचक निरीक्षण किया़ इस क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सिंह विद्यालय से अनुपस्थित थे़ दो दिनों से एमडीएम भी बंद था़ सहायक शिक्षिका ने बताया कि एमडीएम रजिस्टर भी प्रधान शिक्षक के ही पास रहता है़ विद्यालय की […]
कटोरिया . बीडीओ रामपुकार यादव ने मंगलवार को हडहार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पपरेवा का औचक निरीक्षण किया़ इस क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सिंह विद्यालय से अनुपस्थित थे़ दो दिनों से एमडीएम भी बंद था़ सहायक शिक्षिका ने बताया कि एमडीएम रजिस्टर भी प्रधान शिक्षक के ही पास रहता है़ विद्यालय की रसोईया भी अनुपस्थित थी़ बीडीओ ने कहा कि प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी़