बीडीओ ने की इंदिरा आवास योजना की जांच

फोटो है : फोटो संख्या 9 बीएएन 60 जांच करते बीडीओप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदनचांदन बीडीओ श्याम कुमार ने मंगलवार को चांदन प्रखंड अंतर्गत धनुवसार पंचायत के कई गांवों का दौरा किया़ इस क्रम में उन्होंने इंदिरा आवास योजना की जांच की़ पंचायत के जेरूआ, टोनापाथर, लहरनियां, नानेखार आदि गांवों के लाभुकों को उन्होंने समय पर इंदिरा आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 9:02 PM

फोटो है : फोटो संख्या 9 बीएएन 60 जांच करते बीडीओप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदनचांदन बीडीओ श्याम कुमार ने मंगलवार को चांदन प्रखंड अंतर्गत धनुवसार पंचायत के कई गांवों का दौरा किया़ इस क्रम में उन्होंने इंदिरा आवास योजना की जांच की़ पंचायत के जेरूआ, टोनापाथर, लहरनियां, नानेखार आदि गांवों के लाभुकों को उन्होंने समय पर इंदिरा आवास का निर्माण कराने का निर्देश दिया़ बीडीओ ने वषार्ें पूर्व आवंटित इंदिरा आवास लाभुकों को जम कर फटकार लगाते हुए समय पर आवास निर्माण कराने का आदेश दिया़ साथ ही कहा कि ऐसा नहीं करने पर संबंधित लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी़ इस मौके पर नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा सरोज सिंह, राजरंन भदौरिया, आवास सुपरवाइजर प्रवीण कुमार, सहायक संजय कुमार, उमेश ठाकुर, प्रमोद यादव आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version